Trending Topics

Shocking : इस गांव के महिलाएं और पुरुष रहते है बिना कपड़ो के

The village men and women live without clothes

ब्रिटेन : शायद ही आपने सुना होगा की किसी गांव  में बिना कपड़ो के रहते है. जी है यह बिलकुल सही है. दरअसल, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव है 'स्पीलप्लाट्ज'। जहां पर लोग करीब 85 सालो से निर्वस्त्र ही रहते हैं. आपको यह सुनकर काफी हैरानी हो रही होगी लेकिन यह बिलकुल सही है.

इस गांव में रहने वाले लोग चाहे वो कोई महिला हो या कोई पुरुष सभी लोग बिना कपडे के जीवन यापन कर रहे है. इसमें चौकने की बात तो यह है की जो लोग यहाँ छुट्टी बिताने आते है. वे भी निर्वस्त्र ही रहते है. जो पर्यटक यहाँ छुट्टी बिताने आते है उन्हें भी इस गांव की नियम के मुताबिक ही रहना पड़ता है.

यहां इन लोगों का अपना पब है, स्विमिंग पूल, बंगले और खाने-पीने की हर व्यवस्था है। इस गांव के बारे में बहुत से लोगो को यह हैरान करने वाली जानकारी का पता नही लगा है. इस गांव को 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने खोजा था। और तभी से वहाँ के रहने वाले लोगो ने यह निर्णय ले लिया की हम प्रकृति के हिसाब से अपना जीवन जियेंगे.

You may be also interested

1