Trending Topics

इन बच्चों को तो पता भी नहीं है कि आज चिल्डर्न्स डे है इन्हे तो आज भी भीख ही माँगना है

these children have no idea about childrens day

आज के दिन को हम सभी बखूबी जानते है हम सभी को पता है की आज के दिन को चिल्डर्न्स डे के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन बच्चो के लिए बहुत ही स्पेशल होता है।  आप सभी को इस बात की भी जानकारी होगी ही की आज के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है और उन्होंने अपने जन्मदिन को बच्चो को समर्पित कर दिया था वे बच्चो से बहुत प्यार करते थे यहीं वजह थी की उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन को सभी स्कूल और कॉलेज में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। 

ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ तस्वीरें लेकर आए है जो उन बच्चो की जिन्हे यह नहीं पता है कि आज चिल्डर्न्स डे है जो आज भी खाने के लिए इधर उधर भटक रहें है,

जो आज भी खाने के लिए कचरे के डिब्बे में हाथ डाल रहें है, जो आज भी किसी दुकान पर काम कर रहें है और दुसरो को चाय दे रहें है, जो आज भी रास्ते की गाड़ियों में भीख मांग रहे है,

You may be also interested

Recent Stories

1