Trending Topics

समय के साथ ऐसे बदली हैं चीज़े

things which are changed with time

समय बदलता जा रहा है और साथ ही चीज़े भी बदलती जा रही हैं. ज़ाहिर है, समय बदलेगा तो इंसान का दिमाग भी बदलेगा और वो नए नए अविष्कार करता ही जायेगा. ये नए अविष्कार हमे बहुत सहुलियत देते हैं. जैसे अब सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है. कहीं जाने की ज़रूरत नहीं होते.

बस घर बैठे एक क्लिक किया और हमारे आकउंट से पैसे कट जाते हैं और हम उस चीज़ को घर बैठे पा भी लेते हैं, वैसे ही चीज़ों में कितना अंतर आ गया है. एक बड़ा सा टेलीफोन बहुत छोटा सा होगया है. जिसे कहीं भी ले जाने में हमे आसानी होती है. जितनी छोटी टीवी हुआ करती है अब उतनी ही बड़ी और उतनी ही हल्की आने लगी है.

ऐसी टीवी में हमे और भी क्लियर दिखाई देता है. वहीँ किसी जमाने में हमे उठ कर टीवी के चैनल बदलने पड़ते थे. लेकिन अब आ गया है रिमोट जो हमे हिलने भी नहीं देता और बैठे बैठे हम टीवी के चैनल बदल लेते हैं. टीवी से LED, हवाई जहाज़ से प्लेन, टेलीफोन से मोबाइल हो गया है. ऐसा ही परिवर्तन आ रहा है आज की टेक्निकल दुनिया में. आइये देखते हैं क्या-क्या बदला है. 

इतना बदल गया कंप्यूटर

आ गयी आटोमेटिक आयरन

जीप से हुई कार

वायर माउस गया वायरलेस माउस।

Recent Stories

1