Trending Topics

दुनिया के सबसे खूबसूरत 5 राष्ट्रपति भवन

Top 5 beautiful president house around the world

राष्ट्रपति भवन किसी भी देश की सबसे प्रमुख और सबसे बड़ी ईमारत होती है. दुनिया भर के देशो में कई खूबसूरत और आलीशान राष्ट्रपति भवन मौजूद है. जिसमे से सबसे बेहतरीन 5 के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.

1. आबूधाबी, यूएई

समुद्र किनारे 20 लाख वर्गफीट में फैले UAE के राष्ट्रपति भवन की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत और सबसे महंगे राष्ट्रपति भवन में की जाती है.

2. असताना, कजाखस्तान प्रेसिडेंट हाऊस

इसिल नदी के किनारे स्थित इस भवन का निर्माण 3 साल में किया गया था. इस भवन में राष्ट्रपति के साथ उनका पूरा स्टाफ रहता है.

3. ओगुजखान राष्ट्रपति भवन, अश्गाबात

ये राष्ट्रपति भवन दुनिया के सबसे खूबसूरत राष्ट्रपति भवन में शुमार है.

4. व्हाइट हाउस, वॉशिंगटन

क्रिक सैंडस्टोन से बनी इस ईमारत को दुनिया की सबसे सुन्दर और सुरक्षित इमारतों में से एक माना जाता है.

Recent Stories

1