Trending Topics

15 साल की उम्र से सिर्फ रेत खा जिन्दा है ये बुजुर्ग महिला 

varanasi old lady eating sand

आपने कई हुनरमंद लोगो को देखा होगा. जो खाने पीने के मामले से लेकर गाने बजाने तक, हर चीज में बेहद ख़ास हुनर रखते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला का वीडियो दिखने जा रहे है जिसे देख आप दाँतों तले ऊँगली दबा लेंगे. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी में  रहने वाली 78 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला 'कुसमावती' रोजाना रेत खाती हैं. कुसमावती इतनी आसानी से रेत खा लेती है कि देखने वालों की आँखें फटी की फटी रह जाती है. हो सकता है आपको यह जानकर चक्कर आ जाये कि कुसमावती पिछले करीब 63 सालों से सिर्फ और सिर्फ रेत खाकर जिंदा है.  अपने इस अनोखे हुनर पर कुसमावती कहती है कि, "जब वह 15 साल की थीं तब एक बार बीमार होने के बाद उनका पेट फूलने लगा था. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में नाड़ी देखकर एक डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वह आधा गिलास दूध और दो चम्मच बालू खाएं, तो उनको आराम मिलेगा. ऐसा करने से उनको आराम मिल गया. इसके बाद से उन्हें बालू खाने की आदत पड़ गई.  कुछ दिनों तक बालू खाने के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया था. लेकिन बालू खाना छोड़ने के बाद उन्हें फिर से पेट दर्द की समस्या शुरू हो गयी. इसलिए उन्होंने फिर से बालू खाना शुरू कर दिया . इसके लिए उनके परिवार वालों ने भी उन्हें नहीं रोका. क्योंकि बालू खाने से उन्हें पेट दर्द में आराम मिलता था. बालू खाते-खाते उन्हें अब लम्बा समय बीत चूका और वह पूरी तरह स्वस्थ है. 

Caters Clips

1