आखिर क्यों 10 साल तक अंधरे में रहे ये पति पत्नी
आखिर ऐसा क्या हुआ, की पति पत्नी 10 साल से एक ऐसे कमरे में रह रहे है जहां रौशनी का नामोनिशान तक नहीं है, न कोई मनोरंजन का साधन न कुछ और। दरअसल में हम बात कर रहे है इंदौर के बड़जात्या परिवार की, यह परिवार फॉली ए फैमिली और शेयर्ड सायकोसिस नाम की मनोवैज्ञानिक बिमारी का शिकार है वो भी पिछले 10 सालो से। और पिछले 10 सालो के बाद अब यह परिवार घर से बाहर निकला है, और अब अपनी सामान्य ज़िन्दगी को बिताने की कोशिश में लगा हुआ है।
दरअसल में पहले इस परिवार में चार लोग थे माता पिता और उनकी बेटी और बेटा साथ ही इनका मार्बल का बहुत बड़ा कारोबार था। उसके बाद इन्होंने अपनी बेटी की शादी कर दी और आराम से रहने लगे। लेकिन थोड़े दिन बाद ये लोग चिड़चिड़े हो गए, गुस्से में रहने लगे और इनके स्वभाव में बदलाव दिखने लगा। मनोचिकित्सक को बताने पर पता चला की इन्हें फॉली ए फैमिली और शेयर्ड सायकोसिस नाम की एक बिमारी है जोकि इनकी फैमिली में भी फ़ैल गई है। और अगर ये बाहर निकले तब भी यह फ़ैल जाएगी जिससे की इन्होंने बहार निकलना ही छोड़ दिया और करीबन 10 साल तक ये पुरा परिवार घर में ही रहा। और अब जाकर इनकी बिमारी ठीक हुई है जिससे यह नार्मल लाइफ जीने की कोशिश कर रहा है।