Trending Topics

कपडे नहीं मधुमक्खियां पहनने का शौक है इस महिला को

This woman loves to wear clothes bees

मधुमक्खियों के काटने से हर कोई डरता है क्योंकि अगर एक बार वो काट ले तो बहुत ही दर्दनाक होता है। ऐसे में अगर आपको हज़ारो मधुमक्खियां आकर घेर ले और आपके सहरीर पर बैठ जाए तब आपका क्या हाल होगा। दरअसल में एक महिला है जोकि ब्लाउज की जगह मधुमक्खियों को पहनती है। यह महिला ब्लाउज नहीं पहनती बल्कि मधुमक्खियों को अपने शरीर पर पहनती है। खुद को मधुमक्खियों की रानी कहने वाली इस महिला का नाम साराह मैपली है।

 

मधुमक्खियां

मधुमक्खियां

यह US की रहने वाली है। हालही में साराह ने कैमरे के सामने टपोल्स अपीयरेंस देकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। साराह ने टॉप की जगह पर नेक्ड बॉडी पर 12 हज़ार मधुमक्खियों का एक ब्लाउज पहना था। उनके लुक ने सभी को हैरान सा कर दिया था। मधुमक्खियां उनकी बॉडी पर चिपकी हुई थी और साराह नार्मल कपडे की तरह ही उन्हें कैरी कर रही थी। मधुमक्खियों से बने इस ब्लाउज को पहनकर साराह अपने सभी काम को बड़े आराम से कर लेती है।

Recent Stories

1