Trending Topics

ये तस्वीरें बताएंगी आखिर क्यों एक Rape Victim को ही माना जाता है दोषी

Yana Mazurkevichs powerful photo series

अक्सर हमे लड़की के रेप की खबर सुनने को मिलती है। समाज कितना भी बदल जाये लेकिन लड़कियां उसमे फिर भी सेफ नही हैं। जब भी किसी लड़की का रेप होता है तो हमेशा ही लड़कियों पर सवाल किये जाते हैं या उन्ही पर उंगली उठाई जाती है। भले ही उस लड़की की गलती ना हो। 

 

Share Us For Support


 

 

लेकिन फिर भी ये 'सभ्य समाज' लड़कियों के लिए बोलने चला आता है कि गलती तुम्हारी थी, तुम्हे छोटे कपडे पहने थे ,तुम देर रात तक बाहर थी वगेरह वगेरह।

कुछ ऐसी तरह के ताने लड़कियों को और उसके परिवार को मारे जाते हैं।

मतलब ये हैं कि अगर आप इनमे से किसी भी तरह की लापरवाही करते हैं तो आपके साथ रेप होगा ही।

इसी बात को समझाने के लिए Yana Mazurveck नाम की शख्स ने एक अनोखा तरीका निकाला है।

You may be also interested

1