Trending Topics

(VIDEO) सिंगर को कामुक वीडियो में केला खाने पर किया गिरफ्तार

Egyptian pop singer Shyma arrested over music video

अभी हाल ही में एक सिंगर को वीडियो में केला खाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। जी हाँ दरअसल में हम बात कर रहें है मिस्र की सिंगर शायमा की, जिनका एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  जी इस वीडियो में वे एक स्कूल टीचर बनी हुई है और उस स्कूल में वे बच्चो के सामने केला खाती हुई, कहीं एप्पल खाती हुई, कहीं ब्रा खिसकाती हुई नजर आ रहीं है। जी और इसमें उनके पुरुष छात्र भी उन्हें फॉलो करते नजर आ रहें है। आप सभी को बता दें की इस सांग की वजह से सिंगर शायमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

कहा जा रहा है कि यह वीडियो मिस्र समाज के लिए हानिकारक है। खबर यह भी है कि इस वीडियो के लिए इन्हे तीन साल की सजा हो सकती है। इस वीडियो में श्यामा ने लॉन्जरी पहनी हुई है जिसे लोगो ने बहुत बुरा ठहराया है। अब उनके परफॉर्मेंस पर भी रोक लग चुकी है। आप सभी को बता दें की श्यामा का असली नाम श्यामा अहमद है और ये एक जानी मानी सिंगर है।  इनके इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है लेकिन फिर भी हम वो वीडियो आपके लिए लेकर आए है। आइए दिखाते है आपको वीडियो। 

हवा हवाई की तरह उड़कर करतब दिखा रही है ये खुबसूरत लड़की, देखें वीडियो 

दुनिया में होते है अलग-अलग किस्म के वेजिटेरियन

जब ट्रैन में घुस आया ये खतरनाक जानवर, लोगों में मची अफरा तफरी

 

Recent Stories

1