नवरात्रि के दौरान पाए जाते है ऐसे अजीबोगरीब किस्म के लोग
हम सभी जानते है कि इन दिनों नवरात्रि चल रही है। सभी जगह गरबे और माता रानी के गानो की धूम मची हुई है। जी हाँ नवरात्रि में सभी जगह पांडाल बनाए जाते है जहाँ पर माता रानी के लिए गरबे खेले जाते है और साथ ही साबूदाने की खिचड़ी भी बांटी जाती है। खत्म होने पर सभी जगह पर भंडारा कर दिया जाता है और सभी को गिफ्ट्स भी दिए जाते है। ऐसे में जिस दिन से नवरात्रि शुरू होती है उस दिन से अलग अलग किस्म के प्राणी दिखना शुरू हो जाते है जो उपवास रखते है वो, जो उपवास नहीं रखते है वो, जो गरबे खलेते है वो, जो केवल नवरात्र में ही नहाते है वो। ऐसे ही कई किस्म के लोग मिलते है नवरात्र में जो इस वीडियो में भी दिखाए गए है।
जी हाँ इस वीडियो में दिखाया गया है की नवरात्र में कैसे कैसे लोग पाए जाते है जो अजीबोगरीब किस्म के होते है। आपको बता दें की इस वीडियो में नवरात्रि में पाए जाने वाले अलग अलग किस्म के लोगो को दिखाया गया है। आइए देखते है। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल The Timeliners ने अपलोड किया है और इसे अब तक 946,696 व्यूज मिल चुके है। आइए हम भी देखते है यह शानदार वीडियो।
मूवी 'पद्मावती' के पोस्टर में बहुत ही खूबसूरत नजर आईं रानी पद्मावती
चलिये जानते है नवरात्री में किस दिन किस देवी की होती है पूजा !!
नवरात्रों में पहनें ये रंग बिरंगे ड्रेसेस और छा जाएं
कोलकाता की सड़कों पर दिखा नवरात्रि का रंग, बनाई गई बड़ी बड़ी रंगोलियां