OMG !! टीवी के रिमोट की चोरी करने पर मिली 22 साल की जेल
चोरी की सजा मिलते हुए तो आप सभी ने सुना होगा। सोने की चोरी, हीरे की चोरी, और पैसो की चोरी। जी लेकिन कभी सुना है की किसी चोर ने टीवी के रिमोट की चोरी की हो। जी हाँ अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमे एक चोर ने रिमोट चोरी किया जिसकी वजह से उसे सजा हो गई। जी हम बात कर रहे है अमेरिका के व्हीटन शहर की जहाँ पर एक बहुत ही शातिर चोर जिसका नाम एरिक है वह एक रिमोट चुराने के आरोप में गिरफ्तार हो गया। इस आरोप के लिए उसे 22 साल की सजा सुनाई गई। लेकिन यह बात विचार करने वाली है की किसी इंसान को रिमोट की चोरी के लिए कोई कैसे गिरफ्तार कर सकता है ऊपर से 22 साल की सजा भी।
दरअसल में ऐसा है कि इस चोर के ऊपर पहले के भी कई आरोप है और यह अब तक पकड़ा नहीं गया था हर बार पुलिस की नजरो से बच जाता था। लेकिन इस बार पुलिस को यह खबर मिल गई थी की एक अपार्टमेंट में एरिक चोरी करने जा रहा है, और जब वह चोरी करने जा रहा था तो उसका एक हाथ का दस्ताना भी अपार्टमेंट से नीचे गिर गया जिससे की पुलिस को यह पता चल गया की वहीं चोरी करने आया है। इसके बाद पुलिस ने एक योजना बनाई जिसके तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया। और अब उसे 22 साल की सजा सुना दी गई है।
'शास्त्री सिस्टर' फेम सुमित भारद्वाज और सोनल वेंगुलेकर रियल ज़िन्दगी में भी कर रहे है एक दूजे को डेट
देखिये 'सोन परी' की परी मृणाल कुलकर्णी की तस्वीरें, जो काफी समय बाद नज़र आयी हैं