फोटोशूट में हॉट और सेक्सी नजर आई बॉलीवुड की ये हसीना

इन दिनों अय्यारी मूवी की एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में है। जी दरअसल में हम बात कर रहें है रकुल प्रीत सिंह की जो इन दिनों सुर्खियां बटोरने में काफी आगे है। अभी हाल ही में रकुल ने एक फोटोशूट करवाया है जो बहुत ही हॉट और बोल्ड है। इस फोटोशूट में वे काफी सेक्सी अंदाज में नजर आ रहीं है।

आप सभी को बता दें की ये फोटोशूट उन्होंने मैक्सिम मैगजीन के लिए करवाया है जो वाकई में काफी अमेजिंग है। आपको बता दें की जल्द ही रकुल अय्यारी मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही है

इस मूवी के ट्रेलर और सांग्स में इन दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद भी किया जा रहा है। आप सभी को पता हो कि अय्यारी मूवी 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है और इस मूवी के लिए सभी बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

रकुल की बात की जा ऐ तो उनके इंस्टाग्राम पर 2.8m followers है जो उन्हें बहुत पसंद करते है अभी हाल ही में फोटोशूट की तस्वीर अपलोड कर उन्होंने लिखा है Catch the new issue of @maxim.india now !! Sweet dreams

इसी के साथ एक तस्वीर और है फोटोशूट की जिसे शेयर करते हुए रकुल लिखती है Another one @maxim.india