Trending Topics

कला का ज्ञान किसी में भी हो सकता है, बताता है ये वीडियो 

amazing villager singing a song

यूँ तो कला भी किसी भी प्रकार की हो सकती है, डांस का टैलेंट, गाना गाने का टैलेंट, स्टंट करने का टैलेंट और ऐसे ही कई तरह के टैलेंट होते हैं. जिनके बारे में हम जानते हैं. उसी में से हम बात कर रहे हैं एक गाँव के लड़के की जिसकी आवाज़ बेहतरीन है. इसकी आवाज़ सुनकर आप भी कहेंगे कि ये किसी बड़े सिंगर से कम नहीं है.

यहाँ तक नुसरत फ़तेह अली जी भी इसकी आवाज़ सुन लेंगे तो वो भी हैरान रह जायेंगे. जी हाँ, ऐसा ही कुछ गा रहा है ये वीडियो में. आप जरूर इस बात पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन यही सच भी है. आइये आपको दिखाते हैं टॉप वीडियो का ये वायरल वीडियो. वैसे तो  टैलेंट हर किसी में होता है, ज़रूरत है तो सिर्फ उसे पहचानने की.

 

जो पहचान लेता है वो अपने एक अलग ही मुकाम पर होता है. एक ऊँचे मकां तक पहुंचने के लिए ज़रूरत है तो मेहनत और लगन की जिससे आगे पहुंचा जा सकता है. हुनर की कोई परिभाषा नहीं होती वैसे तो, लेकिन हुनर को हम किसी भी शब्दों में बयान कर सकते हैं जिससे कि एक हुनरमंद व्यक्ति की कला को देखा जा सके. इसी के साथ आपको दिखा देते हैं हम ये वीडियो जो फ़िलहाल वायरल हो रही हैं.

Recent Stories

1