Trending Topics

इस आईपीएल 10 को अपनी अदाओं से हॉट बनाएगी अर्चना विजय

archana vijaya is anchor in ipl10

आगामी 5 अप्रैल से आईपीएल (IPL) का 10वा सीजन शुरू होने जा रहा है. गौरतलब है कि इसे लेकर देशभर में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हो भी क्यों ना, आखिर यह देश का सबसे अमीर क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) जो है. 

क्रिकेट के अलावा यहाँ बहुत सी खास चीजे देखने को मिलती है. जैसे कहाँ क्या हो रहा है से लेकर कौन किस विवाद में फंसा. इसके अलावा यहाँ एक खास बात यह भी सामने आती है कि लोग आईपीएल की एंकर पर बहुत नजर रखते है.

जी हाँ, आईपीएल में हर सीजन में एंकर बदल जाती है और कोई ना कोई हॉट इंकार नजर आती है. इसी सिलसिले में इस बार हमारे बीच अपने हुस्न का जलवा बिखेरने अर्चना विजय नजर आने वाली है.

बताते चले कि अर्चना एक मॉडल है और मैच के बीच ‘Extraaa Innings T20’ में एक्सपर्ट्स के साथ नज़र आने वाली है. आज हम आपको अर्चना की कुछ खास तस्वीरें दिखाने जा रहे है तो चलिए देखते है.

1