तोडा कोरोना कर्फ्यू तो पुलिस ने मेंढक बनवाकर लगवाई रेस
कोरोना संक्रमण का कहर भले ही कम होने लगा हो लेकिन इस बीच लोगों को मनमानी नहीं करने के लिए कहा जा रहा है. अब भी मास्क और दो गज की दुरी बहुत जरुरी है लेकिन कई लोग हैं जो इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कई लोग हैं जो ना मास्क लगा रहे हैं ना ही दो गज की दुरी बना रहे हैं। वैसे ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस हर दिन नए हथकंडे अपना रही है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जो भिण्ड का है। यहाँ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस बेहतरीन सजा देते हुए दिखाई दी है। जी दरअसल यहाँ पुलिस ने घर से बेवजह निकल रहे लोगों को सजा के तौर पर पहले उठक-बैठक लगवाई और उसके बाद उन्हें मेंढक बनवाकर उनकी रेस करवाई।
इस बारे में राजगढ़ चौकी प्रभारी वाई एस तोमर का कहना है, '' बार-बार समझाने पर भी लोग अपने घरों से बेवजह बाहर निकल रहे है, जिन्हें रोकने के लिए हम कई तरीके अपना रहे हैं। हम लोगों को इस बात को भी समझाने के प्रयास कर रहे हैं कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें। हम घर से बेवजह बाहर निकल रहे लोगों को सजा के तौर पर उठक-बैठक लगवाना, राम नाम लिखवाना, मुर्गा बनाना, उनकी आरती उतारना, अस्थाई जेल में भेजे जाने और डांस करवाने जैसी सजाएं दे रहे हैं।'' आपको बता दें कि इस वीडियो में जो लोग नजर आ रहे हैं यह सभी बिना मास्क के थे और इसी को देखते हुए रास्ते में पुलिस ने पकड़कर मेढ़क दौड़ लगवाकर इन सभी को सजा दी।
चमत्कार: ये मुर्गा बोलता है अल्लाह-अल्लाह, वीडियो वायरल
कुत्ते ने इंसानों के साथ की जमकर एक्सरसाइज, वीडियो वायरल