Trending Topics

सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है ये आधे टमाटर की तस्वीर

Man shocked to find a strawberry inside his tomato

इन दिनों सोशल साइट्स पर एक आधे से टमाटर की तस्वीरें वायरल हो रहीं है।  इन तस्वीरों में टमाटर का आधा भाग है।  जी हाँ दरअसल में यह तस्वीर चीन के एक स्टूडेंट ने पोस्ट की है। इस टमाटर में एक स्ट्राबेरी जैसी चीज़ नजर आई है और इसे देखने एक बाद लड़के ने इस टमाटर को खाया भी नहीं और इसकी तस्वीर क्लिक कर इसे सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। इस बात पर लड़के का कहना था की वह सुपर मार्केट से टमाटर खरीद कर लाया था उसके बाद उसमे से एक को खाने लगा।

जैसे  ही उसने टमाटर खाया उसके दांत में कुछ अजीब सा टकराया जिसे देखने के लिए उसने टमाटर को काट दिया।  टमाटर काटने के बाद उसमे यह स्ट्राबेरी नजर आई जो टमाटर से जुडी हुई थी।  यह देखकर लड़के ने बाकी दो तीन टमाटर और काट दिए लेकिन सब नार्मल थे।  ऐसे में इस इस टमाटर की जांच की गई तो यह खबर सामने आई की यह कोई स्ट्राबेरी नहीं थी बल्कि टमाटर का ट्यूमर था जो स्ट्राबेरी जैसा नजर आ रहा था। आपको बता दें यह पहली बार नहीं हुआ है यह एक बार अमेरिका में भी पाया गया है।

 

चीन में इतने टॉयलेट पेपर्स चोरी हुए की सरकार ने लिया यह अजीब फैसला


चीन की एक नदी में मिला 300 साल पुराना खजाना

चीन में बिल्डिंग के बीच से होकर गुजरती है यह मेट्रो

 

Recent Stories

1