चॉकलेट डे : भाड़ में जाए चॉकलेट डे

आज है चॉकलेट डे। यह दिन प्यार में मिठास घोलने का होता है इस दिन सभी कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट्स गिफ्ट करते है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ लेकर आए है जो सिंगल्स को दर्शाते है जो बेचारे चॉकलेट डे मनाने से रहें।

जब कपल्स को चॉकलेट देते हुए देखो
हाँ बहुत बढ़िया कभी हमको भी कोई देदो।

जब कपल्स एक दूजे को चॉकलेट खिलाते हुए दिख जाए
मेरे साथ ऐसा कब होगा।

जब अपनी फ्रेंड को कोई चॉकलेट दे।
तू भी b... निकली।

जब कपल्स चॉकलेट्स खरीदते हुए दिख जाए।
इनकी तो बारा की ढेर यार।