Trending Topics

क्या आप जानते हैं सड़क पर बनी इन लाइनों का मतलब

Fascinating Facts About the Roads You Take Every Day

आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि हमारे देश के विभिन्न गाँवों को जोड़ने का काम करती हैं सड़क. सड़क हम सभी के लिए बहुत जरुरी हैं क्योंकि अगर वह नहीं होंगी तो बहुत नुकसान हो सकता है. ऐसे में आप सभी ने देखा ही होगा कि सडकों पर कई तरह के निशान लगाए जाते हैं जो कुछ न कुछ जानकारी शेयर करते रहते हैं. इसी के साथ सड़क के बींचोबीच बनी लाइन का रंग कई बार अलग और उनकी डिजाईन भी अलग होती हैं और रोड पर कई बार पीले रंग की लाइन बनी होती है तो कभी सफ़ेद. अब आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

- जी दरअसल सड़क पर बनी दो सीधी पीली लाइनों का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें, लाइन पार कर उस पार नहीं जाएं. 

कहते हैं अगर सड़क पर पीली लाइन दिखे, लेकिन टुकड़ों में दिखे तो इसका मतलब है कि लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति है, लेकिन सावधानी के साथ. 

अगर सड़क पर बनी सफेद रंग की लाइन है तो इसका मतलब है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसी में चलिए. दूसरी लेन में आपको बिल्कुल भी नहीं जाना है. - वहीं अगर सड़क पर बनी टूटी सफेद लाइन है तो आप लेन बदल सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ और दूसरी गाड़ियों को इंडिकेटर (इशारा) देकर. 

आप नहीं जानते होंगे मकड़ी के बारे में यह रोचक तथ्य

क्या आप जानते हैं टूथपेस्ट के ट्यूब पर बनी अलग-अलग रंग की पट्टियों का मतलब?

क्यों किया जाता है रात में ही पोस्टमार्टम, सुनकर घूम जाएगा सिर

 

You may be also interested

1