नाईट आउट पर जाने के लिए इन लड़कियों ने दी अपने बालो की बलि

हम हमारी ज़िन्दगी के हर पल को एन्जॉय करना चाहते है ऐसे में हर एक इंसान की ख्वाहिस होती है की एक बार तो वो जरूर नाईट आउट पर जाए। लेकिन घर वाले इस बात की इजाजत नहीं देते ऐसे में घर वालो से छुप छुपाकर जाना पड़ता है।

आज हम आपको उन लड़कियों की तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिन्होंने नाईट आउट के लिए अपने मम्मी पापा को बताए बिना ही घर से जाने की ठान ली।
Share Us For Support

इसकी कुछ तस्वीरें भी इन लड़कियों ने ट्विटर पर शेयर की, जिसपर इन्होंने लिखा था कि उनका प्लान पूरी तरह सफ़ल रहा।

दरअसल में यह बात है Shannon और उसकी दोस्त Keira की जिन्होंने बाहर जाने के लिए जब अपने पेरेंट्स से इजाजत मांगी तो उन्होंने साफ़ साफ़ मना कर दिया तब इन दोनों ने रात में अपनी बिस्टेर में तकिए लगाए और उन्हें कम्बल उढाकर अपने बालो को काटकर वहां ऐसे रखा जैसे यह लगे की यहाँ पर वहीं दोनों सो रही है और उसके बाद वहाँ से गायब हो गई और एन्जॉय किया।