इन पर Googly Eyes क्या लगा दी सब सजीव हो गए
आंखें निश्चित तौर पर मानव शरीर के सबसे ज़रूरी हिस्से में से एक हैं. जी दरअसल आंखों पर शायरों ने क्या नहीं लिखा है तो वहीं बॉलीवुड ने भी ख़ूब गाने बनाये. जी हाँ और हमारे चारों तरफ़ कई सारी चीज़ें बिखरी पड़ी हैं जिनमें हमें चेहरे दिखते हैं. जी दरअसल जब हम रोज़मर्रा की चीज़ों में ऐसे चेहरे देखते हैं तो उसे Pareidolia कहा जाता है. आपको बता दें कि आसपास कई बार हमें ऐसे भी Objects दिखते हैं जिनमें आंख लगाकर हम उनको सजीव और मज़ेदार बना सकते हैं. जी हाँ और लोग मज़े के लिए अक्सर ऐसा करते हैं और इसको Eyebombing कहा जाता है. आपको बता दें कि Objects पर ये आंखें लगा दो तो ऐसा लगने लगता है जैसे मानो वो हमें घूर रहे हों. अब हम आपको दिखाते हैं Eyebombing की कुछ मज़ेदार तस्वीरें:
ऐसा लग रहा है एकदम सजीव हो गया!
इतना क्या ख़ुश हो बताना ज़रा?
इन दोनों को कोई Shock लग गया हो!
पत्ती को Googly Eyes से आंखें नहीं, पूरी Personality मिली है।