Trending Topics

फार्मूला वन चलाने वाली पहली भारतीय महिला ड्राइवर बनी गुल पनाग

gul panag became first indian women to drive formula one

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और ऐक्टिविस्ट गुल पनाग ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. गुल फॉर्मूला रेसिंग कार चलाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. कार और बाइक्स का शौक रखने वाली गुल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इससे जुडी कई तस्वीरें शेयर की है.

बता दे की गुल को फार्मूला वन रेसिंग का भी काफी क्रेज है. इसी के चलते उन्होंने महिंद्रा रेसिंग जॉइन ज्वाइन की है. महिंद्रा रेसिंग द्वारा भी अपने सोशल अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है. इसके बाद से ही गुल पनाग के हर जगह चर्चे है. वह फिल्मो और मॉडलिंग के अलावा क्रिकेट कमेण्ट्री भी कर चुकी है.

गुल ने बार्सिलोना में अपनी पहली फार्मूला वन कार ड्राइव की है. उन्होंने M4Electro Mahindra रेसिंग फॉमूर्ला ई-कार ड्राइव की थी. जिसके लिए फेलिक्स रोजेनक्विस्ट ने उनकी मदद की थी. फेलिक्स रोजेनक्विस्ट यूरोपियन एफ3 चैंपियन, 2x Macau Grand Prix और F3 Masters के विजेता रह चुके है.

दुनिया के सबसे खूबसूरत 5 राष्ट्रपति भवन

जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेगी मिथुन की बेटी

Birthday Special : ये है अरिजीत सिंह के बेस्ट Top 10 सांग्स

 

You may be also interested

Recent Stories

1