Pregnancy बुक लॉन्चिंग इवेंट पर करीना कपूर दिखी Stunning

यम्मी मम्मी करीना कपूर अपने पुराने अवतार में लौट आयी हैं। खुद को फिर से उन्होंने फिट कर लिया है। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में कितनी खूबसूरत और स्टनिंग लग रही हैं। बता दे हाल ही में एक इवेंट में नज़र आयी हैं। ये इवेंट था ऋतुजा दिवेकर की बुक Pregnancy Notes: Before, During & After .

इस लॉन्चिंग पर करीना अपने ग्लैमरस लुक में नज़र आयी हैं। इस फोटो शूट में आप देख सकते हैं उन्होंने लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है जो कि प्रिंटेड हैं।


बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद से ये खुद का बहुत ध्यान रख रही हैं जिससे की वो पहले की तरह ही फिट और सेक्सी बन सके।
