मिलिए कृति सैनन की छोटी बहन नूपुर से, जो दिखती हैं हूबहू अपनी बहन की तरह

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कृति सैनन की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम नूपुर सैनन है। जितनी कृति खूबसूरत हैं उतनी ही खूबसूरत उनकी छोटी बहन नूपुर भी हैं। ये भी अपनी बड़ी बहन की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं। इसके साथ साथ इनकी आवाज़ भी खूबसूरत भी है। जिसे आप यूट्यूब पर सुन सकते हैं। इनके गानों को यूट्यूब पर लाखों में हिट्स मिलते हैं।

Share Us For Support

आपको बता दे कि हाल ही के दिनों में नूपुर ने अपनी खूबसूरत आवाज़ दी थी ‘नवाजिशें’ में। ऐसे और भी कई गाने हैं जिनमे नूपुर ने अपनी बेहतरीन आवाज़ के जलवे बिखेरे हैं।

इंस्टाग्राम पर दोनों बहनो के काफी फैन हैं। अक्सर दोनों अपने साथ में लिए हुए सेल्फी फैंस के साथ शेयर करती हैं।
