Trending Topics

"मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर" इस गाने का रीमिक्स वर्जन सुना आपने

Mere Rashke Qamar Tu Ne Pehli Nazar Remix

सोशल साइट्स पर कई तरह के वीडियोज अपलोड होते रहते है लोगो को कुछ भी अगर पॉपुलर करना होता है तो उसे सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया जाता है।  ऐसे में अभी हाल ही में भी एक गाना "मेरे रसके कमर" काफी पॉपुलर हो रहा है।  आपको बता दें यह गाना नुसरत फ़तेह अली खान ने गाया था और उसके बाद अब यह गाना रीमिक्स वर्जन में अरजीत सिंह की आवाज में काफी पॉपुलर हो रहा है।  इस गाने को अब तक लाखो लोगो द्वारा पसन्द किया जा चुका है। और इस गाने की फैन फॉलोविंग इतनी ज्यादा बढ़ गयी है की कुछ कहा नहीं जा सकता। आइए सुनते है वो गाना। 

Recent Stories

1