Trending Topics

सूर्य की पहली किरण पड़ते ही मस्जिद बन जाती है 'जन्नत', देखिये तस्वीरे

Mosque and when the first rays of the sun becomes a paradise

वर्ल्ड में कई ऐसी बहुत सी इमारते है जिनकी खासियत से दुनिया में प्रसिद्ध है. आज हम बात कर रहे है ऐसी मस्जिद की जो एक जन्नत के सामान दिखती है. दरअसल, यह इमारत है ईरान के शिराज़़ प्रांत की ‘नासिर अल-मुल्क मस्जिद'. यह मस्जिद नासिर अल मुल्क मस्जिद ईरान के शिराज प्रांत में है.

 

जो बाहर से देखने पर तो साधारण सी मस्जिद दिखाई देती है लेकिन इस मस्जिद के वास्तुकारों ने इसे ऐसे बनाया है कि जैसे ही सूरज की किरण इस मस्जिद पर पड़ती है वैसे ही यह मस्जिद जन्नत के सामान प्रतीत होती है.

इस मस्जिद के सामने वाले हिस्से में रंगीन कांच की जड़ाई का काम हुआ है। जैसे ही सूरज की किरण इन कांचों से छनकर अंदर मस्जिद के फर्श पर बिछे पर्शियन कारपेट पर पड़ती हैं तो मस्जिद के अंदर तिलिस्म-सा नज़ारा दिखाई देने लगता है. लेकिन यह दृश्य कुछ घंटो तक ही रहता है.

इस मस्जित की सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इसकी दीवारों, गुम्बदों, और छतों पर हुई रंगीन चित्रकारी जिसमें गुलाबी रंग का अधिकता से प्रयोग किया गया है इसलिए इसे ‘गुलाबी मस्जिद’ भी कहा जाता है।

Recent Stories

1