चड्डी बड्डी रहे थे तब से अब तक है पक्के दोस्त, देखिए तस्वीरें

दोस्ती जितनी पुरानी होती है उतनी ही मजेदार होती है इस बात को हम सभी बखूबी जानते है। दोस्ती कभी बदलती नहीं है और वो पुरानी हो तो बढ़ती और गहरी होती ही चली जाती है। जी हाँ कहते है सरकार बदल जाएगी लेकिन दोस्ती ऐसी है जो कभी नहीं बदलेगी। ऐसे म आज हम कुछ दोस्तों की तस्वीरें लेकर आए है जिन्हे देखने के बाद आपको अपनी दोस्ती याद आ जाएगी। ये तस्वीरें उन दोस्तों की है जो जब चड्डी बड्डी रहें थे तब से अब तक दोस्त है। आइए देखते है तस्वीरें।

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।

यहीं है हमारा याराना।

दोस्ती तो दोस्ती होती है।

कभी नहीं टूटेगी हमारी दोस्ती।