Trending Topics

क्या प्लास्टिक का होता है कैप्सूल का बाहरी हिस्सा, यहाँ जानिए सब कुछ

Outer layer of the capsule made of

आप सभी ने दवाई तो खाई ही होगी और दवाई में रंग-बिरंगे कैप्सूल भी खाए ही होंगे। जी दरअसल कैप्सूल गोल-गोल आम टैबलेट से अलग होते हैं और यह Spherocylinder शेप में आते हैं। यह टैबलेट से ज़्यादा से ध्यान आकर्षित करते हैं। जी हाँ और इसका बाहरी आवरण प्लास्टिक की तरह नज़र आता है और बहुत लोग इस कनफ़्यूज़न में रहते हैं कि उनके पेट में प्लास्टिक जा रही है। हालाँकि आज हम आपको बताते हैं क्या वाकई कैप्सूल का बाहरी हिस्सा (Outer layer of the capsule made of) प्लास्टिक का बना होता है या इसमें इस्तेमाल होता है कोई और पदार्थ। 

कैप्सूल के अंदर होती है दवा- जी दरअसल कैप्सूल अपने आप में दवा नहीं है बल्कि कैप्सूल के अंदर दवा मौजूद होती हैं, जो छोटे-छोटे दानों या पाउडर के रूप में होती हैं। जहां टैबलेट कड़वी लगती है, वहीं कैप्लूस बच्चा हो या बड़ा आसानी से गटक लेता है। दूसरी तरफ कैप्सूल खाने वालों के मन में ये सवाल ज़रूर आया होगा कि इसकी बाहरी परत किसकी बनी होती है?

हालाँकि बहुत लोग कैप्सूल की बाहरी परत को प्लास्टिक समझ लेते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं। जी दरअसल कैप्सूल दवा में खुराक का एक रूप, जिसकी बाहरी परत को प्लास्टिक से नहीं बल्कि Gelatin और नॉनजिलेटिन शेल्स से बनाया जाता है। जिलेटिन एक पारदर्शी, रंगहीन व स्वादहीन पदार्थ होता है, जो आमतौर पर जानवरों के शरीर के अंगों से लिए गए कोलेजन से प्राप्त किया जाता है।

क्या होता है जिलेटिन

जी दरअसल Medlineplus के अनुसार, जिलेटिन (What is Gelatin in Hindi) एक प्रोटिन होता है, जो जानवरों के कॉलेजन से एक्सट्रैक्ट किया जाता है। जी हाँ और आमतौर पर गाय और सुअर। इसी के साथ जिलेटिन का इस्तेमाल कैप्सूल बनाने के अलावा खाने में, ऑइंटमेंट और कॉस्मेटिक में किया जाता है। कैप्सूल के प्रकार- सॉफ़्ट कैप्सूल, हार्ड जिलेटिन कैप्सूल, वेज़ कैप्सूल आदि।

MMS पर क्या है कानून? जानिए कब जाना पड़ सकता है जेल

आखिर क्यों टायर की रबर पर होते हैं काले कांटेदार बाल

क्या होती है सफ़ेद चाय, क्या है फायदे और क्यों है महंगी?

 

1