Trending Topics

गर्म तेल में हाथ डाल कर यह शख निकाल लेता है पकोड़े, खुद ही देख लीजिए

prem singh put his hand in boiling oil

खाना बनाते वक़्त अगर थोड़ा सा भी हाथ जल जाता है तो हम चिल्ला उठते हैं और हमसे वो सहन भी नही होता। लेकिन एक व्यक्ति ऐसा है वो अपने हाथ से गरम तेल से पकोड़े निकलता है। और लोग मज़े से खाते भी हैं।

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के प्रेम सिंह की जो कि करोल बाग़ में रहते हैं। इनकी खास बात ये है कि ये गरम और खुलते हुए तेल से पकोड़े निकाल लेते हैं। इसी कला से प्रभावित हो कर लोग भारी मात्रा में आते हैं। यकीन ना हो तो आप इस विडियो में भी देख सकते हैं किस तरह से पकोड़े तलते हैं और बनाते हैं।

1