Trending Topics

आपकी यह आदत ले सकती है आपकी जान

research you can go to eat more chewing gum

अक्सर देखा जाता है कि लोग मुंह की एक्सरसाइज के लिए च्‍यूइंगम या कुछ और खाने की सामग्री चबाते हुए नज़र आते हैं. कई लोग इसे टाइमपास के तौर पर चबाते हैं तो कई मनोरंजन के लिए. अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो अब सावधान हो जाइये क्योंकि यह आदत आपकी जान भी ले सकती है. 

 

 

रिसर्च के बेस पर कुछ ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जो दावा कर रही है कि ज्यादा च्‍यूइंगम खाने से कैंसर का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है.

च्‍यूइंगम में पाया जाने वाला तत्‍व कोलोन कैंसर की वजह बनता है, इसके चलते समय से पहले ही आपकी मौत हो सकती है. नैनोइम्‍पैक्‍ट के जरनल में प्रकाशित इस अध्‍ययन की रिपोर्ट के मुताबिक, च्‍यूइंगम में टाइटेनियम डाईऑक्‍साइड नाम का एक तत्व पाया जाता है जो आंतो से जुड़ी कोशिकाओं को तोड़ देता है.

जिसका सीधा असर पाचनतंत्र पर पड़ता है और इसके कमज़ोर होने से इससे संक्रामक रोगों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है.

च्‍यूइंगम में पाया जाने वाला टाइटेनियम डाईऑक्‍साइड ऐसा तत्व है जिसे खाने के बाद धीरे-धीरे इसकी लत लग जाती है, साथ ही इसे खाने वाले व्यक्ति को बार-बार इसकी तीव्र इच्छा होने लगती है, जो बाद में उसकी मौत की वजह बन जाता है.

1