सोशल डिस्टेंसिंग के लिए इन 10 रेस्टोरेंट्स ने निकाला जुगाड़
कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में कई महीनों तक रेस्टोरेंट बंद रहे. वहीं अब आप देख रहे होंगे कि अधिकतर देशों में लॉकडाउन ख़त्म हो गया तो रेस्टोरेंट्स भी खुलने लगे हैं. ऐसे में इस बार यहां का माहौल जरा हटके है. जी हाँ, यह सभी रेस्टोरेंट सरकार द्वारा जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. इस कारण उन्होंने अपने-अपने हिसाब से इंतजाम किए हैं. तो आइए देखते हैं तस्वीरों के द्वारा.
1. नीदरलैंड के रेस्टोरेंट में एक रोबोट लोगों का तापमान नाप लेता है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन करने को कहता है.
2. थाइलैंड में रेस्टोरेंट में टेबल की एक तरफ कस्टमर और दूसरी तरफ ड्रैगन का एक पुतला बैठाने की व्यवस्था है.
3. वर्जीनिया में होटल में टेबल की खाली कुर्सियों पर पुतले बैठा दिए गए हैं.
4. अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए इस तरह के Cubicles बनाए गए हैं.
5. जर्मनी के बर्गर किंग में स्पेशल हैट्स बनाई गई है.