Trending Topics

मुंबई में ट्रैक हुई जहान्वी-सारा, जल्द ही करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

sara ali khan and jhanvi kapoor spotted at mumbai

इन दिनों बॉलीवुड में दो स्टार डॉटर की काफी चर्चा है. ये है श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, दोनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में है. इन दिनों दोनों बॉलीवुड की कई पार्टीज और इवेंट्स में नज़र आती है.

ताकि ये अच्छी तरह बॉलीवुड में घुल मिल जाए, ये दोनों स्टार डॉटर काफी ज्यादा गेलमरस भी है. इसके अलावा इनकी नेचुरल ब्यूटी भी काफी चर्चा में रहती है. हाल ही में ये दोनों स्टार डॉटर एक जैसे Look में ट्रैक की गयी. जहाँ दोनों ने वाइट टॉप और शॉर्ट्स में नज़र आयी.

बता दे की जहान्वी मुंबई स्थित एक रेस्टुरेंट से निकल कर अपने घर की और जा रही थी. वही सारा भी मुंबई में ट्रैक की गयी है. दोनों जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. जहान्वी को जहाँ करण जोहर लांच करेंगे, वही सारा अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में सुशांत के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगी दिशा पटानी

सोनम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की विवादित तस्वीर, मचा हंगामा

पिछले लम्बे समय से बीमार थी यह एक्ट्रेस, अब करने वाली है धमाकेदार वापसी

 

Recent Stories

1