एक मछली पुरे तालाब को कैसे गंदा करती है? 'सोचने वाली बात है'

सोचने वाली बातें इतनी है कि आप भी सोच सोच कर यही सोचेंगे कि क्या है ये। जी हाँ, ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हे सोचना मतलब अपना सर घुमाना है। दुनिया भर की सारी बातें निकाल ली जाए तो बहुत सी बातें ऐसी भी हैं जिनका कोई मतलब नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें हम रोज़ बोलते हैं। पर उनका सही मतलब निकाला जाए तो कुछ और ही निकलेगा जिसे सोचने पर आप भी मजबूर हो जायेंगे। तो हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बातें लेकर आये हैं जिनेक बारे में आपने भी कभी नहीं सोचा होगा। आइये बताते हैं वैसी ही कुछ बातें।

होते होंगे पता नहीं।

कुछ सोच कर रखा होगा उन्होंने।

तो हमको ये सब पता ही चलता इसके बारे में।

लडने से सिर्फ लड़ाई ही होती है।