Trending Topics

सर्जरी के पहले ऐसी दिखती थी साउथ फिल्म की एक्ट्रेस

south film actress before and after plastic surgery look

एक्ट्रेस पहले अलग दिखती थी और अब बहुत अलग दिखने लगी हैं। अपने रूप को वो सर्जरी के ज़रिये बदल लेती हैं जिससे उनके लुक का काफी चेंज आ जाता है। हर एक्ट्रेस अपने लुक को बदलने के लिए कोई ना कोई सर्जरी करवाती ही रहती है आज हम आपको ऐसी ही साउथ की एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सर्जरी के ज़रिये ही अपने लुक को इतना बदल लिया है कि ये पहचान में भी नहीं आती है की पहले ऐसी भी हुआ करती थी ये। जी हाँ, हम  बात कर रहे हैं साउथ की हिट एक्ट्रेस की जो आजकल फ़िल्मी दुनिया में छायी हुई हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में। 

अनुष्का शेट्टी

ये साउथ की सुपरस्टार हैं ये तो आप देख ही चुके होंगे बाहुबली 2 में। अनुष्का शेट्टी ने लिप सर्जरी करवाई है।

काजल अग्रवाल 

तृषा कृष्णन

भावना मेनऩ

You may be also interested

1