Trending Topics

कॉकपिट से ली गयी हैं ये बेहतरीन तस्वीरें, नज़रें नहीं हटा पाएंगे आप

Stunning photos taken by explorer Alex MacLean from tiny plane

दुनिया में बहुत सारी चीज़े हैं जो खुबसूरत हैं. उन खुबसूरत चीज़ों को जब हम देखते हैं तो लगता है बस देखते ही रहे. वही चीज़ें खुबसूरत भी तभी लगती हैं जब ये पृथ्वी खुबसूरत हो.जी हाँ, हम बात कर रहे हैं इस सुंदर धरती की जो आसमान से काफी अच्छी दिखती है. पृथ्वी बहुत ही सुंदर है, ये तो सभी जानते हैं. लेकिन इसे सुंदर बनाने का काम भी हमारा ही है. अगर हम ही इसे सुंदर नहीं रखेंगे तो ये सुंदर कैसे रहेगी.


अपने पृथ्वी के कई सुंदर फोटोज देखे होंगे जिसमे वो बेहद ही सुंदर लग रही हैं और ऐसे फोटोज को देखकर आप भी यही सोचते होंगे कि इससे सुंदर और कुछ भी नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

दरअसल, ये फोटोज एयरप्लेन के कॉकपिट से पायलट फोटोग्राफर ने ली है जो बेहद ही सुंदर है. आपको बता दे ये बेहतरीन फोटोग्राफर है Alex MacLean जो एक पेशे से एक पायलट भी है. जब उनके हाथ में ये कैमरा आया तो उन्होंने कुछ इस तरह फोटोज ली जिन्हे देखकर आप भी चकित हो जायेंगे. तो चलिए आपको दिखा देते हैं ये तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं.

Flemingo Group

Ocean City, Maryland का वाटर पार्क.

Crystal-Clear Water जिसमे लोग चींटी की तरह दिख रहे हैं.

You may be also interested

1