Trending Topics

OMG! ‘सुसाइड फ़ॉरेस्ट’, जहाँ से सुनाई देती हैं आत्माओं की चीखें

Inside Aokigahara Japan Suicide Forest

आप सभी ने आज तक कई जंगलो के बारे में पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 'सुसाइड फ़ॉरेस्ट' के बारे में. यह 'सुसाइड फ़ॉरेस्ट' माउंट फ़ूजी के नॉर्थवेस्ट में 35 स्क्वेयर किमी के बड़े एरिया में फैले 'ऑकिगहरा जंगल' में है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां लोग घूमने नहीं, बल्कि आत्महत्या करने आते हैं और यही कारण है कि ये जंगल पूरी दुनिया में 'सुसाइड फ़ॉरेस्ट' के नाम से जाना जाता है. यहाँ जगह-जगह लटकती हुई लाशें, ज़मीन पर पड़े हुए जूते-चप्पल और घनघोर सन्नाटा दिखाई देता है. कुछ ऑफ़िशियल रिकॉर्ड्स को माने तो साल 2003 से क़रीब 105 लाशें यहाँ खोजी जा चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इनमें से ज्यादतर बुरी तरह सड़ चुकी थीं और बाकियों को जानवरों ने खा डाला था. 

You may be also interested

1