भाई की शादी में Blue Suit में नज़र आयी बॉलीवुड की Baby Doll

हर तरफ शादी शादी का माहौल नज़र आ रहा है। सेलिब्रिटीज भी शादी कर रहे हैं। सेलेब्स भी शादी कर रहे हैं या फिर किसी ना किसी की शादी अटेंड करते नज़र आ रहे हैं। अब हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की बेबी डॉल की। जी हाँ ,सनी लियॉन के भाई संदीप वोहरा ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी कर ली है।

चूँकि ये पंजाबी हैं तो शादी भी इसी ढंग से हुई है। आपको बता दे कि यूएस के एक गुरुद्वारे में सिख सेरेमनी हुई है।
Share Us For Support

अब बात करते हैं बेबी डॉल की जो अपने भाई की शादी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ब्लू कलर का पटियाला सूट पहन रखा है जो उन पर बहुत फब रहा है।

भाई की शादी की शान तो ये भी बनी है। शादी के सभी प्रोग्राम में सनी ने हिस्सा लिया और खूब एन्जॉय किया।
