Trending Topics

रानी मुखर्जी की बेटी की बर्थडे पार्टी में खुलकर मस्ती करते नजर आए तैमूर

Taimur Ali Khan at Rani Mukarjee Daughter Birthday Party photos

किड्स की बात की जाए तो 2017 में स्टार किड्स में तैमूर कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में रहें है। ऐसे में तैमूर की कई तस्वीरें बहुत ही तेजी से वायरल हुई है और सभी तस्वीरों में तैमूर काफी खूसबूरत नजर आए है। अभी हाल ही में भी वे रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा के बर्थडे पार्टी में गए थे जहाँ पर वे अपनी मॉम और मासी के साथ नजर आए थे। 

सोशल मीडिया पर तैमूर काफी छाए रहते है और सभी के लिए वे एक ख़ास सेलेब के रूप में निखर चुके है। इस पार्टी में वे अपनी ज़ीरो फिगर मॉम के साथ हँसते-खिलखिलाते नजर आ रहें है।

इस तस्वीर को करिश्मा ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है Taimur chilling 😍 #birthdayparty🎈🎁🎉❤️ Thank you rani for a lovely evening ! #beautifulmoments#birthday#friends#family#fun 📸 #photocredit @theshilpashetty इस तस्वीर में सभी बहुत ही प्रीटी लग रहे है।

आप सभी को बता दें की इतनी जोर से इठलाते हुए तैमूर पहली बार कैमरे में नजर आए है।

दूसरी तस्वीर में वो करण जौहर के बच्चों यश और रूही के साथ खेलते नजर आए है जो बहुत ही उम्दा तस्वीर लग रहीं है।

You may be also interested

Recent Stories

1