Trending Topics

Official Trailer : रिलीज़ हुआ The Final Exit का दूसरा ट्रेलर, जिसमे आपको मिलेगा ढेर सारा रहस्य

The Final Exit Official Trailer 2 | Kunaal Roy K, Ananya S, Scarlett W, Archana S & Reyhna M

हॉरर फ़िल्में देखने का शौक सभी को होता है और हर कोई इसे देखना भी चाहता है. ऐसे ही कुछ दर्शकों के लिए हॉरर फिल्में आती रहती हैं जिसे हॉरर मूवी के फैंस जमकर देखते हैं और एन्जॉय भी करते हैं. तो जल्दी ही बॉलीवुड की हॉरर फिल्म आने वाली है जिसका नाम है, The Final Exit जिसका ट्रेलर हल ही में रिलीज़ हुआ है. 

ये इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर है, जो पुरे रहस्यों से भरा हुआ है. इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कुणाल रॉय कपूर को इसमें बस राज को उजागर करने में लगे हुए हैं. थ्रिल पर बनी ये फिल्म आपके अंदर भी काफी रोमांच भर देगी. जैसा की आप देख सकते हैं, इस फिल्म के लिए जो लोकेशन लिया गया है वह बहुत ही आकर्षक है. 

 

ये ट्रेलर आपको भी ज़रूर पसंद आएगा जिसे हम दिखाने जा रहे हैं. बता दे कुणाल कपूर को आप 'नौटंकी साला' और 'देल्ही बैली' में देख चुके हैं जो फिल्म काफी मज़दार भी रही हैं. इस फिल्म एक बारे में बता दे कि ये फिल्म 22 सितंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली है. तो ढकना ना भूले आपकी पसंदीदा हॉरर फिल्म. जो आपको डराएगी भी और रोमांस भी बताएगी.

You may be also interested

1