Vogue मैगजीन के कवर पेज पर सेक्सी अवतार में नजर आई प्रियंका चोपड़ा

अभी हाल ही में बॉलीवुड की धमाकेदार गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। आपको बता दें की उन्होंने यह फोटोशूट Vogue मैगजीन के कवर पेज के लिए करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में वे हॉल्टर नेक बिकिनी टॉप में नजर आई है साथ ही एक फोटो में गोल्ड Sequined shirt style ड्रेस में नजर आई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है Unstoppable. Unruly. Unconstrained. Call it what you like. It is what it is. Thank you @VOGUEIndia


आपको बता दें की इसमें उनके Shiny बाल और metallic लिप्स काफी हॉट और बोल्ड नजर आ रहें है।


आपको बता दें की बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस अब हॉलीवुड में भी कदम जमा रहीं है।