Trending Topics

पहले ब्रेअकप का दर्द बयां किया था स्नैपचैट से, अब शादी कर भेजी एक्स गर्लफ्रेंड को तस्वीरे

boyfriend send marriage pics to girlfriend

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती और ये कहीं भी कभी भी किसी से भी हो जाता है। आज हम भी  आपको एक प्यार की दास्ताँ बताने जा रहे है। दरअसल में अभी हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर एक लड़के की Snapchat पर लड़की पटाने के लिए अपनाए गए मजेदार पैंतरे वाली कहानी वायरल हो रही थी जब ये कहानी वायरल हुई थी तो उसमे उस लड़के ने अपने और अपनी लवर के ब्रेअकप की दास्तान स्नैपचैट पर बयां की थी। 

आपको बता दें ये तस्वीरे थोड़े दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

अब ऐसा हो रहा है की उस लड़के (हिरेन जोशी) की शादी है और उसने अपनी शादी के हर एक मोमेंट्स को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया और उसे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भेजा।

इसे भी उसने स्नैपचैट की सीरीज में ही पोस्ट किया है।  अब ये तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आज हम वही तस्वीरे आपको दिखा रहे है। यह बहुत ही मजेदार है।

You may be also interested

Recent Stories

1