सऊदी अरब और इराक के लोग विज्ञापन में भी मॉडल्स को पहना देते हैं कपड़े
ज़माना काफी बदलता जा रहा है। बात करें सभ्यता की तो पश्चिमी सभ्यता काफी बढ़ती जा रही है और इसी फैशन और ट्रेंड के साथ साथ ये दुनिया भी आगे बढ़ती जा रही है। लेकिन आज भी सऊदी अरब और ईरान जैसे देशो में महिलाओं के कपड़ों पर खास पाबंदी है। इस्लामिक परंपरा के अनुसार, यहां महिलाओं को सिर्फ़ हाथ और चेहरा खुला रखने की इजाज़त है। यहां तक की यहां की मॉडल्स भी छोटे कपड़े नहीं पहन सकती। ऐसा ही कुछ इन विज्ञापनों में भी देखने को मिलता है। जी हाँ, यहां के विज्ञापन में भी अगर मॉडल छोटे ड्रेस पहने ले तो उसे भी वो पुरे कपडे पहना देते हैं। अक्सर ये लोग ऐसे विज्ञापनों पर या तो कैंची चला देती है या अपनी घटिया फ़ोटोशॉप स्किल्स दिखा देती है। तो आइये दिखाते हैं आपको ये विज्ञापन।
1
2
3
4