Trending Topics

इन्टरनेट पर वायरल हुई थी यह तस्वीर, अब "Hope" जाने लगा है स्कूल

Nigerian witch boy Hope happy now and go to school

इन्टरनेट पर एक तस्वीर काफी वाइरल हो रहीं है जो आप भी देख ही रहें है।  जी हाँ हम बात कर रहे है इस कुपोषित बच्चे की जिसे एक फॉरेन महिला पानी पिला रहीं है। जी दरअसल में इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई यह है की यह जो बच्चा है यह नाइजीरियन है और कुपोषण का शिकार है। इस बच्चे को पानी पिलाती हुई महिला कोई सामजिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक आम महिला है जो बच्चे के इस हाल को देखकर काफी हैरान है। 

african boy hope goes to school

आपको बता दें की इस बच्चे के माता पिता ने इसे छोड़ दिया है और वे दोनों काला जादू करते है।

african boy hope goes to school

इस बच्चे के दर-दर भटकने पर इसके सामने इसका मसीहा बनकर कोई आया तो वो है एंजा रिंग्रेन लोवीन। जिन्होंने इस बच्चे को सहारा दिया, उसे जल्द ही अस्पताल ले गई और उस बच्चे का नाम होप रख दिया। होप मतलब आशा।

african boy hope goes to school

आपको बता यादें यह बच्चा आठ महीने अस्पताल में रहा और उसके बाद ठीक हुआ और इस बच्चे में काफी बदलाव हो गए। होप को लेकर एंजा अपने शहर चली गई और उसे स्कूल में एडमिट किया होप की ख़ुशी देखने लायक थी जब वह पहली बार स्कूल गया। एंजा की इस दरियादिली को हमारा सलाम है।

जब ऑफिस में लोग नजर आए ऐसी भद्दी ड्रेसेस में

इस बच्ची का डांस देखकर इसे देखते ही रह जाएंगे आप (Video)

कैनेडियन संसद में दिखा भांगड़ा का जलवा, वीडियो वायरल

 

Recent Stories

1