Trending Topics

ये है हमारे सुहाने बचपन के मजेदार खेल

bachpan ki yaadein

आज हम आपको बचपन में वापस ले जाने आए है।  जी हाँ हम बात कर रहें है हमारे बचपन के दिनों की जब हमे किसी चीज़ का टेंशन नहीं रहता था और दिनभर केवल मस्ती ही किया करते थे। उन दिनों में हमारे पास खेलने और घूमने के अलावा कोई और काम नहीं होता था। हर वक्त बस खेलना ही रहता था। अब की बता की जाए तो अब तो वो गेम्स कहीं नजर ही नहीं आते जो हम बचपन में खेला करते थे क्यूंकि अब स्मार्टफोन और वीडियो गेम्स का जमाना है तो बच्चे अब इसी में अपने समय को निकाल देते है उन्हें वो गेम्स का तो पता ही नहीं है जो 90s के समय में मतलब हमारे समय में खेले जाते थे। आज हम उन्ही गेम्स की कुछ तस्वीरें आपके लिए लेकर आए है जिन्हे देखने एक बाद आपकी भी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी। वाकई में उस समय का एक अलग ही मजा था जब हम गेम्स में अपने दोस्तों को हराया करते थे, उनके साथ चीटिंग किया करते थे, जरा जरा सी बात पर लड़ाई हो जाती थी, घरवालों से शिकायतें किया करते थे। इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको बचपन की कई यादों का अहसास होगा।

गिल्ली-डंडा

लट्टू फिराना

घोड़ियां बादाम छायी-पीछे देखे मार खायी

लंगड़ी

You may be also interested

Recent Stories

1