फोटोशूट के दौरान काफी स्टाइलिश और डैशिंग नजर आए रणवीर

अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। आपको बता दें की रणवीर अक्सर ही अपने फोटोशूट्स को लेकर चर्चाओं में रहते है। यह फोटोशूट उन्होंने मैक्सिम मैगजीन के लिए करवाया है।

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है Maverick Mindset @maxim.india

इसी के साथ दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है रानी पद्मावती पधार रही हैं... कल सूर्योदय के साथ. #RaniPadmavatiArrivesTomorrow @filmpadmavati मल्लिका-ए-चित्तोड़, पद्मावती #Padmavati @filmpadmavati

आपको बता दें की इस फोटोशूट में रणवीर काफी डेशिंग और हॉट नजर आ रहें है।

इससे पहले भी वे कई फोटोशूट्स करवा चुके है जो काफी हॉट और डेशिंग रहें है।