इस एक तस्वीर के माध्यम से महिलाओ को जागरूक किया गया स्तन कैंसर के लिए
आप सोच रहे होंगे ये ऐसी तस्वीर हम आपको क्यों दिखा रहे है। दरअसल में यह तस्वीर Erin Smith Chieze ने Facebook पर शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर माध्यम से महिलाओ में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण बताए है। इस तस्वीर में महिलाओ के ब्रेस्ट की हालात बयां की है जो ब्रेस्ट कैंसर के दौरान होती है। ये तस्वीर काफी वायरल हो रहीं है क्योंकि इस तस्वीर के माध्यम से जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रहीं है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए Erin Smith Chieze ने लिखा है जब दिसंबर 2015 में मैंने अपने स्तनों में Indentation देखा, तब मैं समझ गयी थीं कि मुझे कैंसर है, और फिर उसके पांच दिन बाद ही मुझे ब्रेस्ट कैंसर होने की बात पता चल गई, मुझे चौथे स्टेज का कैंसर था
उनका कहना है की कई बार ऐसा होता है की महिलाओ को पता भी नहीं चलता की उन्हें कैंसर है क्योंकि वो नहीं जानती है की इसके लक्षण क्या होते। इसीलिए मैंने यह तस्वीर शेयर की है। आपको बता दें की यह तस्वीर Worldwide Breast Cancer organization द्वारा चलाए जा रहे 'Know Your Lemons' नाम के कैम्पेन का हिस्सा है, जिसके द्वारा महिलाओ को जागरूक करने की कोशिश की है।