Trending Topics

कैडबरी ने बदला Dairy Milk का नाम

Cadbury changed the name Dairy Milk

चॉकलेट पसंद करने वालो के लिए ही है यह ख़ास खबर। दरअसल में केडबरी कंपनी ने अब 'डेयरी मिल्क' का नया नाम रजिस्टर्ड करवाया है। जो है  'डार्क मिल्क'। दरअसल में 'डेयरी मिल्क' में उपयोग की जाने वाली कुछ चीज़े यूरोपीय संघ के खाद्य नियमों पर खरे नहीं उतरे थे। लेकिन ब्रिटेन की मशहूर चॉकलेट निर्माता कंपनी को अपने प्रोडक्ट्स तब भी बेच रही थी। लेकिन इन्हें यह प्रोडक्ट्स तब तक बेचने में दिक्कत नहीं थी जब तक ब्रिटेन यूरोपीय संघ का हिस्सा था। लेकिन अब वोटिंग के बाद ब्रिटेन के बाहर होने से यूरोप के कई देशों ने डेयरी मिल्क पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया है।

अब लोगो का कहना है कि कैडबरी को अपनी चॉकलेट में शुद्धता के पैमाने पर सुधार करने पड़ेंगे। बस यहीं कारण है कि कैडबरी ने अब नाम बदलकर डार्क मिल्क रजिस्टर किया। इसे  यूरोपीय संघ में एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन वही पर कैडबरी कंपनी ने डार्क मिल्क नाम के किसी तरह के प्रोडक्ट को लाने को मना कर दिया है।  केडबरी कंपनी के लोगो का कहना है की डार्क मिल्क नाम से हम कोई नई चॉकलेट अभी नहीं ला रहे हैं। और 'डेयरी मिल्क' उसी रूप में बाजार में बिकती रहेगी।

Recent Stories

1