Trending Topics

पहली बार भारतीय TV पर ऐसा काम करने जा रही है ये एक्ट्रेस

first time actress wear bikini on indian TV

TV वर्ल्ड ग्लेमर वर्ल्ड से बिलकुल अलग होता है. छोटे परदे पर एक्ट्रेसेस को संस्कारी अवतार में नज़र आना पड़ता है. तब ही वह TV पर हिट हो पाती है. लेकिन जल्द ही ये परंपरा बदलने वाली है. समय के साथ चलते हुए टीवी एक्ट्रेस भी अब छोटे परदे पर BOLD अवतार अपनाएंगी.

अब एक टीवी एक्ट्रेस जल्द ही इस परंपरा को तोड़ने वाली है. टीवी शो 'बिना कुछ कहे' में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शामता अंचनवह एक्ट्रेस है जो संस्कारी बहु की परंपरा को तोड़ कर TV पर पहली बार BOLD अवतार अपनाने वाली है. यह भारतीय टेलीविज़न पर पहला ऐसा शो होगा जिसमे कोई एक्ट्रेस बकिनी पहनती हुई नज़र आएगी.

वह इस सीरियल में एक जर्नालिस्ट का किरदार निभाती नज़र आएंगी, जिसका नाम मायरा कोहली है. वह इस किरदार के लिए काफी म्हणत कर रही है. एक बात तो साफ़ है की समय के साथ ही भारतीय TV का अंदाज़ भी बदल रहा है.

नागिन टीवी शो की इस एक्ट्रेस ने की टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया के बड़े भाई से शादी

मशहूर कॉमेडियन की बहन है ये टीवी एक्ट्रेस, देखिये हॉट अंदाज़

इश्कबाज की एक्ट्रेस सुरभि ने कुछ इस अंदाज में किया सभी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को थैंक्स

 

You may be also interested

Recent Stories

1