Trending Topics

यहाँ रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर हो जाती है जेल

getting Out Of Petrol May Lead To End Up You In Jail, Her Are Some Weird Laws Around The World

दुनिया में कई ऐसे देश है जहाँ के कानून बहुत ही अजीबोगरीब है और जहाँ पर कुछ ना कुछ ऐसा होता है जिसे सुनकर हम हैरान रह जाते है। अब आज हम कुछ ऐसे ही देशो के बारे में बात करने जा रहें है जहाँ के कानून बहुत ही अजीबोगरीब है। 

जर्मनी

यहाँ पर ऑटोबन हाईवे पर कार चलाते वक्त आपकी कार का पेट्रोल खत्म नहीं होना चाहिए। जी अगर वो खत्म हो जाता है तो आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। इसका कारण है कि यह हाईवे काफी व्यस्ततम माना जाता है और यहाँ ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो सकती है। 

सैन फ्रैंसिस्को

यहाँ पर अगर आप अपनी कार को अंडर वियर से साफ़ करते दिख जाते है तो आपको जेल में बंद कर दिया जाएगा। ये यहाँ पर अपराध की श्रेणी में आता है। 

लंदन

यहाँ पर जो व्यक्ति प्लैग जैसी बीमारी से ग्रस्त है वो टैक्सी नहीं रोक सकता क्योंकि ये बीमारी संक्रमण जैसी है। 

लंदन

यहाँ पर सुबह 8 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर डस्टिंग या धूल साफ नहीं कर सकता। ऐसा करना यहाँ अपराध माना जाता है। 

You may be also interested

1