Trending Topics

Birthday Special : एक्टिंग में कॉमेडी की एक अलग ही झलक है ये एक्टर

Happy Birthday Govinda

बॉलीवुड के बहुत ही उम्दा और दमदार एक्टर गोविंदा की तस्वीरें आज हम लेकर आए है। आप सभी को बता दें की गोविंदा आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहें है। इन्होने कई हिट मूवीज में काम किया है जो आप सभी ने देखी ही होंगी। आप सभी को बता दें की इन्हे अपने जमाने का बहुत ही शानदार और कॉमेडियन एक्टर कहा जाता है। ये अब भी कॉमेडी में पीछे नहीं रहते है।

इनके द्वारा की गई मूवीज है - कील दिल, हॉलिडे, दीवाना मैं दीवाना, वांटेड, डू नॉट डिस्टर्ब, मनी है तो हनी है, लाइफ पार्टनर, हमसे है जहाँ, लूट, हैप्पी एंडिंग, चल चला चल, रावण, सैंडविच, राजा भैया, जोड़ी नंबर वन, हम तुमपे मरते है, परदेशी बाबू, आंटी नंबर वन, दीवाना-मस्ताना, नसीब आदि।

सभी में इन्हे बहुत पसंद किया गया। आप सभी को बता दें की इंस्टग्राम पर इनके 309k followers है

और अभी हाल ही में एक तस्वीर शेयर कर इन्होने लिखा है Watch Me on Super Dancer today and tomorrow at 8 PM on Sony......spreading the dance charm and make the audience go frenzy dancing to the special 'Govinda Style of Dance'. #dance #funtimes @sonytvofficial @super_dancer_sonytv

ये कई टीवी शो में भी जज के रूप में गेस्ट के रूप में नजर आए है। आइए देखते है इनकी तस्वीरें। 

You may be also interested

Recent Stories

1