Trending Topics

21 करोड़ का है सुल्तान, मंगलवार को छोड़ रोज़ पीता है अलग ब्रांड की शराब

haryana buffalo sultan

आज हम आपको हरियाणा के सुल्तान से मिलवाने जाए रहे है. जी नहीं, ये सलमना खान नहीं है. ये तो एक भैंसा है, जिसका नाम सुल्तान है. 21 करोड़ की कीमत वाला ये भैंसा मंगलवार को छोड़ कर रोज़ाना शराब पीता है वो भी अलग-अलग ब्रांड की, रविवार को टीचर्स, सोमवार को ब्लैक डॉग, बुधवार को 100 पाइपर, गुरुवार को बेलेनटाइन, शनिवार को ब्लेक लेबल या शिवास रिगल. कैथल के बूढ़ाखेड़ा गांव के रहने वाले सुल्तान के मालिक नरेश ने इसे पांच साल पहले रोहतक से 2 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा था.

उनका कहना है की सुल्तान को शराब दवाई की तरह सीमन बढ़ाने के लिए पिलाई जाती है. 7 साल 10 महीने का सुल्तान भेंसो की सबसे अच्छी नस्ल 'मुर्रा नस्ल' का है. सुल्तान 2013 में पशु सौंदर्य प्रतियोगिता का राष्ट्रिय विजेता भी रहा है. पुष्कर मेले में एक पशुप्रेमी ने नरेश के सामने सुल्तान को खरीदने की 21 करोड़ कीमत रखी थी. जिसके बाद भी उन्होंने सुल्तान को बेचने से मना कर दिया था. उनका मानना है की सुल्तान उनका बेटा है और बेटे की कोई कीमत नहीं होती.

माइकल जैक्शन की बेटी पेरिस है काफी खूबसूरत और हॉट

क्या होता है ब्रेकअप के बाद का हाल, देखिए विडियो

तैमूर अली खान की एक और क्यूट तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

 

You may be also interested

1